सॉफ्टवेयर, निर्देशों तथा प्रोग्राम्स का वह समूह है जो कम्प्यूटर को किसी कार्य विशेष को पूरा करने का निर्देश देता हैं | यह यूजर को कम्प्यूटर पर काम करने की क्षमता प्रदान करता हैं. सॉफ्टवेयर के बिना कम्प्यूटर हार्डवेयर का एक निर्जीव बक्सा मात्र हैं |
अगर हम संक्षिप्त शब्दों में कहें तो -
Software is collection programs and instructions. or set of instructions is called software.
Software को आप अपनी आंखों से नही देख सकते हैं. और ना ही इसे हाथ से छूआ जा सकता हैं|
यदि आपके कम्प्युटर में सॉफ्टवेयर नहीं होगा तो आपका कम्प्युटर मृत प्राणी के समान होगा. जो केवल लौह और अन्य धातुओं से बना एक बक्सा मात्र रह जाएगा.
सोचिए,अगर आपके कम्प्यूटर में ब्राउजर प्रोग्राम नही होता तो आप इस लेख को नही पढ़ सकते थे. इसी बात से आप सॉफ्टवेयर का महत्व का अंदाजा लगा सकते है|
जब हम सॉफ्टवेर की बात करते है तो सिस्टम सॉफ्टवेर और एप्लिकेशन सॉफ्टवेर की बात किए बिना सॉफ्टवेर की बात पूरी नहीं होती है। जिसमे सबसे जरूरी होता है सिस्टम सॉफ्टवेर ।
आइए जानते है की क्या होतें है ये software?
सॉफ्टवेयर के प्रकार -
- System Software
- Application Software
1. System Software:
System Software वह Software है जो Hardware का प्रबंध एवं नियत्रंण करता है और Hardware एवं Software के बीच क्रिया करने देता है। यह भी कहा जा सकता है की system software वह software होता है जो हमारे Laptop या desktop यानि कम्प्युटर को चलाने का काम करता है ।
सिस्टम सॉफ्टवेयर कम्प्युटर और Hardware को Manage और नियंत्रित करता है और सिस्टम सॉफ्टवेर की वजह से ही एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर Run करता है ।
सिस्टम सॉफ्टवेयर का मुख्य Example है - ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर अर्थात आप जो window सॉफ्टवेयर अपने कम्प्युटर पर इस्तेमाल करते हैं ।
2. Application Software:
Application Software विशेष उपयोग के लिए बनाये जाते है जैसे किसी लेखा-जोखा का सुरक्षित रखना हो या कोई भी डाटा का संग्रह रखना हो इसके लिए इसका उपयोग किया जाता है।
अर्थात हम यह कह सकते है की एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर को कहा जाता है जो हमारे मुख्य कामों को करने के लिए बनये जाते हैं यह कुछ free of cast होते है और कुछ के पैसे देकर खरीदना पड़ता है।
इसके कुछ उदाहरण यह हैं :
- MS Word (Microsoft Word)
- MS Excel (Microsoft Excel)
- MS Power Point (Microsoft Power Point)
- MS Access (Microsoft Access)
- Photo Shop
- Corel Draw
हमने आपको संक्षिप्त शब्दों में Software के बारे में बताने की कोशिश है आपको अच्छा लगे तो इसे आगे भी share करें ।
अगर आपकी कोई भी प्रश्न हो तो आप कमेंट बॉक्स की सहायता से कमेंट कर सकते है ।