लखनऊ : आईएआर डर्माकोर की तरफ से अंतराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को डॉ. अलीज़ा जैदी एमबीबीएस एमडी (चर्म रोग विशेषज्ञ ), डर्माकोर द्वारा वीमेन पावर लाइन स्टाफ़ के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर चर्म रोग के रोकथाम और परामर्श शिविर का आयोजन किया गया... यह शिविर सुबह 11 बजे से 2 बजे तक 1090 Women पावर लाइन में कार्य करने वाले सभी महिला और पुरुष कर्मियों के लिए लगाया गया था...!
इस मौके पर एडीजी वीमेन पावर लाइन श्रीमती नीरा रावत जी , बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहीं...!
डॉ. अलीज़ा जैदी ने इस शिविर के आयोजन के उद्देश्य के विषय में बताया, वीमेन पावर लाइन कर्मी लगातार 24*7 महिला सुरक्षा के लिए अथक परिश्रम करते हैं। ऐसी व्यस्त जीवन में स्वास्थ्य संबंधी समस्या वैसे भी प्राथमिकता नहीं रह जाती, जब तक की वह आपके काम में सीधे तौर पर बाधा न उत्पन्न करना शुरू कर दे...!
ऐसे में आसानी से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि चर्म रोग जैसी दिक्कतों को आखरी पायदान पर रखा जाता है। आम तौर पर स्किन को लेकर होने वाली समस्याओं को लोग नज़र अंदाज़ कर देते हैं या खुद मेडिकल स्टोर पर जाकर ओवर द काउंटर दवाएँ लेते हैं जो कि पूरी तरह से गलत है।
स्किन से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए डॉक्टर के पास जाएँ। स्वयं से या झोलछाप के चक्कर में पड़कर लोग पैसा, सौन्दर्य और स्वास्थ्य दोनों गँवा देते हैं, इन्ही मुद्दों को लेकर इस जागरूकता शिविर का आयोजन अररंगेमेंट किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि डॉक्टर अलीज़ा जैदी राजधानी की एक प्रमुख त्वचा रोग विशेषज्ञ है और आधुनिक संसाधनों से माध्यम से त्वचा से संबन्धित समस्याओं के समाधान में लगी हुई है॥
डर्माकोर स्किन हेयर लेज़र सेंटर Dermacore Skin Hair Laser Center
डॉ. अलीज़ा जैदी Dr. Aliza Zaidi
एम. डी. डर्मेटोलॉज़ी MD Dermatology
३/२८५ विवेक खंड गोमती नगर लखनऊ 3/285 Vivek Khand, Gomti Nagar, Lucknow
सम्पर्क सूत्र:+९१ ७६०७९९९५६७, ७६०७६६६१११ Contact No.:+91 7607999567, 7607666111